Friday, July 12, 2013

--संवाददाता--

                 --संवाददाता--
 
कई दिनों से मसाला नहीं मिल रहा
किसानो,श्रमिकों,ग्रामीण गरीबों,आदिवासियों के
हक-हुकूक की कहानी मिडियाकर्मी मित्रों में
मखौल का विषय बना है
आधे-अधूरे मन से थोड़ा-मोड़ा
गरीब विस्थापितों की फुटेज
लेने में 'पीटर इंग्लैण्ड' की
प्रेस कांफ्रेंस छूट गयी
ख़बर मिली की फॉर्मल शर्ट बांटे गये थे
दराज में नोटपेड व कलम की
...
संचय-संख्या बढ़ने से रह गयी
मिडियारूम में कर्फ्यू कवरेज की
कई खामियां निकलीं
आवारा कुत्ता दिखायीं पड़ा
वह सुरक्षाकर्मी जैसा स्थिर नहीं था
किसी नेता के सिर्फ शब्दों को पकड़ने
तो किसी रैली में भीड़ के दायरे से बाहर
केमेरा न ले जाने को कहा गया
किसान आत्महत्या की एक कालजयी
फुटेज सिरे से ख़ारिज हो गयी
सवाल पर जवाब ये
कि, जब तक 'साहेब' कृषिमंत्री है
तब तक नो किसान-विसान नो आत्महत्या-वत्या
बेमतलब की स्टोरी सरकारी विज्ञापनों
की बली ले लेगी
टीम को लीलावती अस्पताल के बाहर
बच्चन साहब की पहली तस्वीर
को कवर करने का निर्देश मिला
और यह भी कि जन आंदोलनों का
खलनायकीकरण करने पर जोर दिया जाये
मानवाधिकार हनन पर केमेरे ही नहीं
ऑंखें भी बंद हो
'राज'नेता की प्रेस कांफ्रेंस में देश की राजभाषा
में प्रश्न पूछने की मनाही है
कैंसर से उबरे क्रिकेटर की वापसी की
कहानी ने जल सत्याग्रहियों को सात- आठ
दिन तक पानी में ही डुबोये रखा
सहवाग के टीम में बने रहने, न रहने
की राष्ट्रिय चिंता आई .सी .सी .की
शीर्षस्थ महिला तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी
के इंटरव्यू पर हावी हो गई
जब दिखाया गया तब वें शीर्ष पर नहीं थी
                                                   

                             गुप्ता दीपक

No comments:

Post a Comment